ADD

VPYASH

About

slider

RECENT

Latest quote
" });
Navigation

परमात्मा का आसरा (Inspiring Story )

परमात्मा का आसरा Inspiring Story , Hindi Inspiring story, story , motivational story, lesson, moral

Hindi Inspiring Story परमात्मा का आसरा
परमात्मा का आसरा - Inspiring Story

एक बार एक राजा नगर भ्रमण को गया तो रास्ते में क्या देखता है कि एक छोटा बच्चा माटी के खिलौनो को कान में कुछ कहता फिर तोड कर माटी में मिला रहा है।
राजा को बडा अचरज हुआ तो उसने बच्चे से पुछा कि तुम ये सब क्या कर रहे हो?
तो बच्चे ने जवाब दिया कि मैं इन से पुछता हुं कि कभी राम नाम जपा ? और माटी को माटी में मिला रहा हूँ।
तो राजा ने सोचा इतना छोटा सा बच्चा इतनी ज्ञान की बात ... 

राजा ने बच्चे से पुछा कि तुम मेरे साथ मेरे राजमहल में रहोगे?
तो बच्चे ने कहा कि जरुर रहूंगा पर मेरी चार शर्त है।

1 जब मैं सोऊं तब तुम्हें जागना पडेगा।

2 मैं भोजन खाऊगा तुम्हें भूखा रहना पडेगा।

3 मैं कपड़े पहनुंगा मगर तुम्हें नग्न रहना पडेगा।

4 और जब मैं कभी मुसीबत में होऊ तो तुम्हें अपने सारे काम छोड़ कर मेरे पास आना पड़ेगा।

अगर आपको ये शर्तें मन्जुर हैं तो मैं आपके राजमहल में चलने को तैयार हुं।

राजा ने कहा कि ये तो असम्भव है।

तो बच्चे ने कहा, राजन तो मैं उस परमात्मा का आसरा छोड़ कर आपके आसरे क्यूँ रहुँ, जो खुद नग्न रह कर मुझे पहनाता है...खुद भूखा रह कर मुझे खिलाता है...खुद जागता है और मैं निश्चिंत सोता हूँ...और जब मैं किसी मुश्किल में होता हूँ तो वो बिना बुलाए मेरे लिए अपने सारे काम छोड़ कर दौडा आता है।

कहने का भाव केवल इतना ही है कि हम लोग सब कुछ जानते समझते हुए भी बेकार के विषय विकारो में उलझ कर परमात्मा को भुलाए बैठे हैं जो हमारी पल पल सम्भाल कर रहे हैं उस प्यारे के नाम को भूलाए बैठे हैं।


Share
VPyash quotes

Post A Comment:

0 comments: